Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

डाकघर की वरिष्‍ठ नागरिक बचत योजना में निवेश करने से होगा अच्‍छा मुनाफा


नई दिल्ली, । अगर आप सीनियर सिटिजन की श्रेणी में आते हैं और स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश करना चाह रहे हैं तो, डाकघर की वरिष्‍ठ नागरिक बचत योजना यानी कि सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम अकाउंट (SCSS) आपके लिए सबसे बेहतर विकल्पों में से एक साबित हो सकती है। कई सारे वरिष्ठ नागरिक रिटायरमेंट के बाद अपने खर्चों और जिंदगी को सही तरह से मैनेज के लिए अलग-अलग जगहों पर निवेश करते हैं। ऐसे में आप पोस्ट ऑफिस की वरिष्‍ठ नागरिक बचत योजना योजना में अपना पैसा लगा सकते हैं। डाकघर की इस स्कीम में आपको काफी बढ़िया ब्याज दर के साथ निवेश पर सरकारी सुरक्षा का फायदा भी हासिल होता है। आइए जानते हैं इस सरकारी योजना की पूरी डिटेल।

कौन खुलवा सकता है अपना खाता

पोस्ट ऑफिस की वरिष्‍ठ नागरिक बचत योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु का व्यक्ति अपना खाता खुलवा सकता है। इसके अलावा 55 से 60 साल की आयु वर्ग के बीच के रिटायर्ड नागरिक रिटायरमेंट बेनिफिट मिलने के 1 महीने के भीतर निवेश करने की शर्त पर अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में खाता व्यक्तिगत तौर पर या पति पत्नी के साथ ज्वाइंट तौर पर खोला जा सकता है।