नई दिल्ली,। Cryptocurrency पर टैक्स लगने के बाद डिजिटल करंसी (Digital Currency) को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। वह जानना चाहते हैं कि यह कैसे काम करेगी और इसे कैसे भुनाया जा सकेगा। जानकारों की मानें तो सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) एक डिजिटल या वर्चुअल करंसी (Virtual Currency ) है। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करते हुए ऐलान किया था कि डिजिटल रुपया RBI जारी करेगा। डिजिटल रुपया अपने आप में पेमेंट मोड होगा, जिसका इस्तेमाल मुद्रा के बदले डिजिटल पेमेंट के लिए किया जा सकता है।
डिजिटल करंसी भी दूसरे पेमेंट ऑप्शन की तरह ही काम करे
पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट और CA मनीष कुमार गुप्ता के मुताबिक UPI, IMPS जैसे पेमेंट के तरीके फंड ट्रांसफर करने के लिए नकद का इस्तेमाल करते हैं। ऐसी उम्मीद है कि डिजिटल करंसी भी दूसरे पेमेंट ऑप्शन की तरह ही काम करे ताकि ट्रांजैक्शन रुके नहीं।