लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर राज्य के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि कोरोना से यूपी सरकार ने बेहतर लड़ाई लड़ी है. लगातार कोविड बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है.
दिनेश शर्मा ने कहा कि ”कोरोना टेस्ट का दायरा 2 लाख 12 हजार से ज्यादा बढ़ा दिया गया है. डेढ़ लाख से ज्यादा कोविड बेड किए गए हैं. यूपी सरकार ने बेहतर लड़ाई लड़ी है. राजधानी लखनऊ में भी लगातार सुविधा बढ़ा रहे हैं. भारी संख्या में डॉक्टर संक्रमित हुए हैं लेकिन हमने अपनी चिकित्सा सुविधा प्रभावित नहीं होने दी है.”
कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक- दिनेश शर्मा
यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा कि ”संक्रमण इतनी तेजी से बढ़ा है कि उसी काबू करने में वक्त लग रहा है. लेकिन ऐसा नहीं है कि हम प्रयास नहीं कर रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर, पहली लहर से ज्यादा खतरनाक है. लेकिन हम इसे भी कंट्रोल कर लेंगे.” पाइवेट लैब में टेस्टिंग बंद होने के सवाल पर दिनेश शर्मा ने कहा कि ”हर जगह टेस्टिग हो रही है. सैकड़ों की संख्या में डॉक्टरों के पॉजिटिव होने के बाद भी काम प्रभावित नहीं हुआ है.”