जौनपुर

डीएम आफिसके सामने आत्मदाह का प्रयास



जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे एक व्यक्ति ने डीएम कार्यालय के सामने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे बचा लिया। घटना के बाद लाइन बाजार पुलिस उसे थाने ले गई और मामले की जांच शुरू कर दी है।
आत्मदाह का प्रयास करने वाले व्यक्ति की पहचान खेतासराय थाना क्षेत्र के रुधौली गांव निवासी जंगबहादुर गौतम के रूप में हुई है। वह ज्वलनशील पदार्थ लेकर डीएम कार्यालय पहुंचा था और परिसर में ही अपने ऊपर पदार्थ डालने लगा। पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे रोका। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद जंगबहादुर गौतम ने आरोप लगाया कि स्थानीय अस्पतालों में भ्रूण हत्या कराई जाती है, जिसमें सीएमओ की भी संलिप्तता है। उसने बताया कि उसने सीएम पोर्टल सहित स्थानीय प्रशासन को कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सामाजिक समस्याओं को लेकर कई जगह प्रार्थना पत्र दिए जंगबहादुर ने यह भी दावा किया कि शिकायतें दर्ज कराने के बाद उसे जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं, जिससे परेशान होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाने का फैसला किया। इस मामले पर सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है। जंगबहादुर गौतम खुद को एक सामाजिक कार्यकर्ता बताते हैं और उनका कहना है कि उन्होंने सामाजिक समस्याओं को लेकर कई जगह प्रार्थना पत्र दिए हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सिटी मजिस्ट्रेट के अनुसार, जंगबहादुर ने कार्रवाई न होने और धमकियां मिलने को मुद्दा बनाकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने उसे बचाया और पुलिस को सौंप दिया। जिसके बाद उसे अस्पताल भेजा गया। एलआईयू टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
—————