अदलहाट। थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर फत्तेपुर गांव स्थित टोल प्लाजा के पास गुरुवार की रात साढ़े नौ बजे डीसीएम ने बाइक में टक्कर मारते हुए ऑटो में जा टकराई। जिससे मौके पर ही बाइक चालक की मौत हो गई। ऑटो में सवार तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।घटना के बाद डीसीएम व ऑटो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए। जमालपुर थाना क्षेत्र के शेरवा निवासी संदीप सिंह 42 वर्ष पुत्र कृपा शंकर सिंह अपने बाइक से अदलहाट से नरायनपुर की ओर जा रहे थे कि जैसे ही थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव के पास टोल प्लाजा के समीप पहुंचा ही था कि पीछे से डीसीएम ने बाइक में जोरदार टक्कर मारते हुए बगल में चल रही ऑटो से जा टकराई। जिससे बाइक चालक संदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। ऑटो में सवार तीन लोगों को भी हल्की चोटें आई। जिसे ग्रामीणों ने घायलों को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां इलाज के बाद लोग अपने गंतव्य को चले गए।घटना के बाद डीसीएम व ऑटो चालक वाहन छोड़कर भाग गए। बाइक चंदौली जनपद के गयाघाट निवासी पवन कुमार सिंह के नाम से दर्ज था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचित करते हुए शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक संदीप सिंह के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
——————