नई दिल्ली, । राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में डेढ़ महीने के बाद कोरोना के मामलों में आखिरकार दिल्ली सेफ जोन में आ गई है। अब दिल्ली के किसी भी जिले में संक्रमण दर पांच प्रतिशत से अधिक नहीं है। सप्ताह की संक्रमण दर 2.2 प्रतिशत है। शुक्रवार तक दक्षिण जिला आरेंज जोन में था और 5.04 प्रतिशत की संक्रमण दर वाला एकमात्र राजस्व जिला था। इसके अलावा अन्य सभी जिले दो और तीन प्रतिशत औसत साप्ताहिक संक्रमण दर के बीच चल रहे थे।
राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार छह फरवरी से 12 फरवरी के बीच संक्रमण दर को ध्यान में रखते हुए दक्षिण जिला अब 4.38 प्रतिशत की औसत गिरावट के साथ ग्रीन जोन में आ गया है। इस महीने की शुरुआत में केवल एक जिला- उत्तर पूर्व- 22 से 28 जनवरी के बीच जिले की औसत संक्रमण दर 4.37 प्रतिशत के साथ ग्रीन जोन में था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के छह जिले रेड जोन में थे। यहां साप्ताहिक औसत संक्रमण 10 प्रतिशत से ऊपर था। उस समय चार जिले आरेंज जोन में थे, जिनकी औसत साप्ताहिक संक्रमण दर 5 से 10 प्रतिशत के बीच थी।