Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

डॉक्टर्स को सम्मान देंगे केजरीवाल, पद्म पुरस्कार के लिए जनता से मांगे नाम


  • केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला
  • इस बार पद्म पुरस्कारों के लिए सिर्फ डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की सिफारिश
  • दिल्ली जनता से मांगे डॉक्टरों के नाम
  • मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी अंतिम निर्णय

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि वह इस साल पद्म पुरस्कारों के लिए सिर्फ डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के नामों की सिफारिश केंद्र सरकार से करेगी।दिल्ली के मुख्‍यमंत्री मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पुद्म पुरस्कारों के लिए आम लोगों से 15 अगस्त तक डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों के नामों की सिफारिश करने को कहा।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व वाली स्क्रीनिंग समिति लोगों से पद्म पुरस्कारों पर मिली सिफारिशों पर अंतिम निर्णय लेगी। कमेटी में जनता द्वारा भेजे गए नामों पर चर्चा की जाएगी, जबकि 15 सितंबर केंद्र को नाम भेजने की अंतिम तारीख है।