- जयपुर, । राजस्थान का बीकानेर शहर घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान की शुरुआत करने वाला देश का पहला शहर बनने जा रहा है। आगामी सोमवार से यहां डोर-टू-टोर वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत होगी। अभियान के तहत 45 या इससे अधिक उम्र के नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। बीकानेर में दो एम्बुलेंस और तीन मोबाइल टीमें इसके लिए एकदम तैयार हैं। लोग वैक्सीन के लिए पंजीकरण करा सकें इसके लिए जिला प्रशासन ने एक व्हाट्सऐप नंबर भी जारी किया है।
कम से कम 10 लोगों के वैक्सीन के लिए पंजीकरण कराने के बाद वैक्सीन की गाड़ी उनके घरों के लिए रवाना हो जाएगी। कम से कम 10 लोगों के पंजीकरण की आवश्यकता को इसलिए जरूरी बताया गया है क्योंकि वैक्सीन की एक शीशी में 10 लोगों की वैक्सीन की खुराक होती है और यदि इसका समय पर उपयोग न किया जाए तो यह खराब हो सकती है। जहां वैक्सीन वैन टीका लगाने के बाद एक पते से दूसरे पते पर जाएगी, वहीं एक मेडिकल टीम उस व्यक्ति के साथ ऑब्जर्वेशन के लिए रहेगी।