Latest News नयी दिल्ली महाराष्ट्र

ड्रग पेडलर्स के खिलाफ CM शिंदे ने खोला मोर्चा, पुणे में मौजूद अवैध पब्स को किया गया ध्वस्त


पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में मौजूद एक बार को पुणे नगर निगम के अधिकारियों ने ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों ने जानकारी दी कि शहर के एफसी रोड पर एल3 बार के अंदर अनधिकृत निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

सीएम ने ड्रग पेडलर्स कार्रवाई करने की मांग की

बता दें कि महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने पुणे के सीपी से बात की और उन्हें अवैध पबों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू करने और बिल्डिंग नियमों के खिलाफ सभी संरचनाओं को बुलडोजर से गिराने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस को पुणे को नशा मुक्त शहर बनाने के लिए ड्रग पेडलर्स के खिलाफ नए सिरे से कार्रवाई शुरू करने का भी निर्देश दिया

पुणे को नशा मुक्त शहर बनाने पर सरकार का जोर

बता दें कि कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार को अवैध पब्स (Pubs) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। सीएम ने उन्हें अवैध पब्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू करने और भवन निर्माण नियमों का उल्लंघन करने वाली सभी इमारतों पर बुलडोजर चलाने का निर्देश दिया था।

सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) के अनुसार पुणे को ‘नशा मुक्त शहर’ बनाने के लिए तस्करों के खिलाफ नए सिरे से कार्रवाई शुरू करने का भी निर्देश दिया गया था।