- नई दिल्ली, एएनआइ। नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) के महानिदेशक एमए गणपति ने शनिवार को कहा कि देश में विभिन्न खतरे की धारणाएं देखी जा रही हैं और उनमें आतंकवाद प्रमुख है। एनएसजी के 37वें स्थापना दिवस के मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि एनएसजी किसी भी स्थिति में सभी आतंकी गतिविधियों का सामना करने के लिए तैयार है। देश में कुछ स्थानों पर पारंपरिक आतंकी गतिविधियों के अलावा पेलोड ले जाने और हथियारों की तस्करी के लिए ड्रोन के इस्तेमाल का विश्लेषण प्रमुख आतंकी खतरे की धारणाओं के बीच किया जा रहा है। अधिकारी ने सुझाव दिया कि सभी सुरक्षा बलों को ड्रोन की चुनौतियों का सामना करने के लिए खुद को तैयार करना चाहिए।
एमए गणपति ने कहा कि ड्रोन वारफेयर एक नई चुनौती है और इससे निपटने के लिए हमें खुद को तकनीकी रूप से उन्नत करना होगा। हमने ड्रोन चुनौतियों से निपटने के लिए खुद को लगभग अपग्रेड कर लिया है, लेकिन प्रमुख मुद्दा यह है कि सीमा सुरक्षा बल, सशस्त्र बल और पुलिस समेत सभी बलों को अपनी ड्रोन विरोधी क्षमताओं को बढ़ाने की जरूरत है। एनएसजी ने ड्रोन चुनौतियों से निपटने के लिए खुद को अपग्रेड किया है।