पटना

रूपौली: आग लगने से 16 दुकानें राख, लाखों रुपये का अनुमानित नुकसान


रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। मोहनपुर ओ पी क्षेत्र में शनिवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे विवेका चौक मोहनपुर बाजार में एक दुकान से आग की तेज लपटें उठने लगी। आग की तेज गर्मी और धुंआ के कारण बगल के मोबाइल दुकान में सोये युवक दिलखुश की नींद खुली। बाहर निकल दिलखुश के द्वारा हल्ला मचाने पर स्थानीय आस-पास के लोगों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया किन्तु तब तक देर हो चुकी थी और देखते ही देखते 16 दुकानों पर आग का कब्जा हो गया।

घटना की तत्काल सूचना रूपौली और टीकापट्टी थाने के दमकल कर्मियों को दी गई। रूपौली और टीकापट्टी की दोनों दमकल गाड़ियाँ ससमय पहुंच आग पर काबू पाया। किन्तु तब तक सोलह दुकानों में रखे कागजात, नकदी समेत सभी समान अग्नि को भेंट चढ़ चुका था। जिसमें मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, होटल, फल, मिष्ठान्न भंडार, रेडीमेड कपड़ा, किराना, मुर्गा मांस हाऊस, कपड़ा, चाय नाश्ता आदि दुकानें शामिल हैं।

घटना की लिखित शिकायत दुकानदारों ने सामुहिक हस्ताक्षर कर टीकापट्टी थानाध्यक्ष जीवेश कुमार ठाकुर को सौंपा। जिन दुकानदारों के दुकान और समान क्षतिग्रस्त हुए हैं। उनमें दिलखुश कुमार, कुनिया देवी, देवशरण कुमार, भालचंद्र शर्मा, अशोक पंडित, सुनील कुमार, अमित कुमार, अमरजीत कुमार, टुन टुन मंडल, भौरू मंडल, प्रकाश साह, नरेश मोदी, रंजीत कुमार, फूलेश्वर शर्मा, तूफानी मंडल, मनोरंजन साह प्रमुख रूप से शामिल हैं। जिन्होंने अपने दुकान में हुए क्षति के बाबत अलग राशियों की क्षति होने की बात बताई। कुल मिलाकर अनुमानित 28-30 लाख रुपये के सामान नकदी जलने की बात कही गई।

अंचलाधिकारी रूपौली राजेश कुमार ने बताया कि आगजनी की हुई इस घटना में क्षति का आकलन करने बिजय मोहनपुर पंचायत के अधीनस्थ हल्का कर्मचारी को भेजा गया है। जांच प्रतिवेदन मिलने के उपरांत अग्रेतर कार्यवाही की जाएगी।