- डिंडीगुल,। तमिलनाडु में पिछले दिन जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया था कि तमिलनाडु में 1,512 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनसे राज्य में कोरोना के अब तक कुल 26,14,872 मामले हो चुके हैं। इस दौरान 22 लोगों ने वायरस के कारण दम तोड़ दिया।
इस बीच तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले से एक अच्छी खबर आइ। जिला कलेक्टर, एस विसकन ने बताया, ‘हमने तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले के कोडाईकनाल क्षेत्र में 100 फीसद पात्र आबादी को COVID-19 टीकाकरण की पहली खुराक दी है। पलानी नगर पालिका में, हमने पात्र आबादी के 98% से अधिक लोगों को टीके लगाए हैं।’
वहीं, बता दें कि पिछले दिन जारी बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में सक्रिय केस कम हुए हैं। अब राज्य में 16,850 सक्रिय केस हैं।
28 जिलों में दोहरे अंक में भी दर्ज नहीं किए गए मामले, जबकि 24 जिलों में कोई मौत नहीं हुई। डिंडीगुल, पेरम्बलुर, थेनी, थिरुपथुर, तूतीकोरिन और विरुधुनगर ने मंगलवार को केवल एक-एक मामले की सूचना दी।