Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

तमिलनाडु निकाय चुनाव में डीएमके की जीत के बीच एक्टर विजय की भी राजनीति में जोरदार एंट्री


  • चेन्नई, : तमिलनाडु में 6 और 9 अक्टूबर को नौ जिलों में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) को बड़ी जीत मिली है। कोई दूसरा दल डीएमके को चुनौती नहीं दे सका है लेकिन चुनाव में एक्टर विजय की दमदार एंट्री हुई है। विजय के फैन क्लब ने 169 सीटों पर चुनाव लड़कर 115 पर सीटों पर जीत हासिल की है। यानी उनका जीत का स्ट्राइक रेट 68 फीसदी रहा है। यह पहली बार है जब विजय ने अपने फैन क्लब- ऑल इंडिया थलापति विजय मक्कल इयक्कम के पदाधिकारियों को चुनाव लड़ने के लिए सहमति दी थी।

ऑल इंडिया थलपति विजय मक्कल इयक्कम के महासचिव बुस्सी आनंद ने कहा कि उन्होंने जिन 115 सीटों पर जीत हासिल की, उनमें से 13 सीटों पर जीत निर्विरोध रही, जिसमें कल्लाकुरिची और कांचीपुरम में चार-चार सीटें शामिल हैं। पुडुचेरी के पूर्व कांग्रेस विधायक आनंद ने बताया कि जीतने वाले 115 उम्मीदवारों में से 45 महिलाएं हैं। जबकि कमजोर तबकों से भी कई उम्मीदवार विजय के बैनर तले चुनाव जीते हैं। उन्होंने कहा कि जीतने वालों में किसान, छात्र, व्यापारी, लैब टेक्नीशियन और स्कूल शिक्षक भी शामिल हैं।