विरुधुननगर, । तमिलनाडु के विरुधुननगर जिले के शिवकाशी (Sivakasi) स्थित दुराइस्वामीपुरम एरिया में एक पटाखे की फैक्ट्री में सोमवार को आग लग गई जिसमें एक की मौत हो गई और दो जख्मी बताए जा रहे हैं। जिला मजिस्ट्रेट आर कन्नन (R Kannan) ने इस हादसे की जानकारी दी। उनके अनुसार, इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई और दो घायल हैं। अभी फरवरी महीने में ही पटाखे की फैक्ट्री में आग लगी थी। उस वक्त हादसे में 15 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया था।