Latest News नयी दिल्ली

तमिलनाडु: बेड मांग कर रहे शख्स से मुख्यमंत्री स्टालिन ने की बात, यूनिफाइड कमांड सेंटर का किया निरीक्षण


  • तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने यहां कोविड-19 (Covid-19) से संबंधित मामलों से निपटने के लिए बनाए यूनिफाइड कमांड सेंटर (UCC) का निरीक्षण किया और अस्पताल में बेड दिलाने की मांग कर रहे एक शख्स से फोन पर बातचीत की.

सरकार ने शुक्रवार रात एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यूसीसी चौबीसों घंटे काम करता है और स्टालिन ने प्राइवेट अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन का प्रबंध करने और सरकार तथा प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था करने समेत विभिन्न कार्यों की समीक्षा की.

केंद्र के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने एक फोन भी उठाया जिसमें शहर का एक शख्स अस्पताल में बेड दिलाने की मांग कर रहा था और उन्होंने अधिकारियों को यहां राजीव गांधी सरकारी जनरल अस्पताल में उसे बेड दिलाने का निर्देश दिया.

एक्टिव मरीजों की संख्या 36 लाख के पार

इस बीच, देश भर से एक दिन में कोरोना संक्रमण के 3,26,098 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के मामले बढ़कर अब 2,43,72,907 हो गए हैं. जबकि इस दौरान 3,890 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,66,207 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या गिरकर 36,73,802 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.07 प्रतिशत है. जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 83.83 प्रतिशत हो गई है.