Latest News नयी दिल्ली

 तमिलनाडु में 1 बजे तक 37% मतदान, थोड़ी तेजी के बाद फिर सुस्ती


टीटी दिनाकरन की अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम तीसरे मोर्चे का गठन करके मैदान में उतरी है, जो 161 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बता दें कि दिनाकरन शशिकला (जयललिता की करीबी) के भतीजे हैं। उधर, कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि माइम 142 सीटों पर किस्मत आजमा रही है।

दोपहर एक बजे तक मतदान
असम 53.20 फीसदी
केरल 44.99 फीसदी
पुडुचेरी 47.98 फीसदी
तमिलनाडु 37.00 फीसदी
बंगाल: 53.44 फीसदी

कितनी सीटों पर लड़ रहीं भाजपा-कांग्रेस?
बता दें कि तमिलनाडु में भाजपा और एआईएडीएमके ने गठबंधन किया है। एआईएडीएमके 179 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि भाजपा के 20 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। उधर, कांग्रेस और डीएमके मिलकर चुनावी मैदान में उतरे हैं। डीएमके 173 तो कांग्रेस 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बाकी सीटों पर दोनों ही गठबंधन के सहयोगी दलों के उम्मीदवार उतरे हैं।

एमडीएमके प्रमुख वाइको ने डाला वोट
मरुमलारची द्रविड़ मुनेत्र कगझम (एमडीएमके) प्रमुख वाइको ने मतदान कर दिया। उन्होंने अपना वोट कलिंगपट्टी में डाला।

दोपहर 12 बजे तक मतदान
केरल 33.18 फीसदी
बंगाल: 34.71 फीसदी
तमिलनाडु 22.92 फीसदी
असम 33.18 फीसदी
पुडुचेरी 35.71 फीसदी

डीएमके और एआईएडीएमके के बीच कांटे की टक्कर
तमिलनाडु में सीधा मुकाबला एआईएडीएमके और डीएमके के बीच है। एआईएडीएमके मुख्यमंत्री पलानीस्वामी के नेतृत्व में हैट्रिक बनाने के मूड में है तो एमके स्टालिन एक दशक बाद डीएमके को सत्ता में वापसी कराने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।

सभी 234 सीटों पर हो रहा मतदान
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए आज (6 अप्रैल) मतदान हो रहा है। राज्य में कुल 234 विधानसभा सीटें हैं, जिन पर 3 हजार 998 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, सभी राजनीतिक पार्टियों और उम्मीदवारों ने मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।

सुबह 11 बजे तक 22.82 फीसदी मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक तमिलनाडु में 22.82 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि सुबह की सुस्ती के बाद अब वोट डालने वालों की भीड़ बढ़ गई है।

कार्ति चिदंबरम ने किया मतदान
कांग्रेस नेता और पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने शिवगंगा जिले में तिरुप्पतूर स्थित बूथ नंबर 276 पर मतदान किया।
पुडुचेरी की उपराज्यपाल ने चेन्नई में डाला वोट
तेलंगाना की गवर्नर और पुडुचेरी की उपराज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सौंदराजन ने चेन्नई स्थित पोलिंग बूथ में अपना वोट डाला।
पत्नी शालिनी संग वोट डालने पहुंचे एक्टर अजीत
अभिनेता अजीत अपनी पत्नी शालिनी के साथ वोट डालने पहुंचे। उन्होंने थिरुवनमयूर में मौजूद पोलिंग बूथ में मतदान किया।
अभिनेता विजय ने किया मतदान
दक्षिण भारतीय फिल्मों के दिग्गज अभिनेता विजय ने मतदान किया। वह अपना वोट डालने के लिए चेन्नई के वेल्स इंटरनेशनल प्री स्कूल पहुंचे।

तमिलनाडु में मतदाता काफी उत्साह में हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक राज्य में 13.8 फीसदी मतदान हुआ है।

किसके साथ जाएगा युवा मतदाता?
गौरतलब है कि तमिलनाडु की राजनीति हमेशा करुणानिधि और जयललिता के इर्द-गिर्द घूमती रही, लेकिन इस बार इन दोनों के बिना चुनाव हो रहे हैं। वैसे तो राज्य में इस बार भी चुनावी मुकाबला एआईएडीएमके और डीएमके के बीच है, लेकिन युवा मतदाता कमल हासन और टीटी दिनाकरन की ओर भी रुख कर सकते हैं। तमिलनाडु में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों का भविष्य राज्य के क्षेत्रीय दलों पर निर्भर है।