Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

तमिलनाडु : शशिकला की एंट्री! AIADMK के स्थापना दिवस से पहले पहुंचीं जयललिता मेमोरियल


  • Sasikala Breaks Down at Jayalalithaa Memorial: तमिलनाडु की राजनीति में एक बार फिर एआईएडीएमके (ऑल इण्डिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) की पूर्व महासचिव वीके शशिकला की एंट्री हो सकती है. उन्हें राज्य की पूर्व दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता का वफादार भी माना जाता है (Sasikala Jayalalithaa Tribute). पार्टी के 50वें स्थापना दिवस से एक दिन पहले शशिकला चेन्नई में जयललिता को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके स्मारक पहुंचीं. इस दौरान वह अपने आंसू वहीं रोक पाईं और भावुक हो गईं.

आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार साल की जेल की सजा काटने के बाद जनवरी में बेंगलुरु के परप्पना अग्रहारा जेल से रिहा होने के बाद से शशिकला पहली बार स्मारक पहुंची हैं. इस साल मार्च में उन्होंने कहा था कि वह राजनीति और सार्वजनिक जीवन से दूरी बनाकर रखेंगी (Sasikala in Tamil Nadu Politics). फिर शनिवार को उन्होंने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष रहे जे जयललिता और एमजी रामचंद्रन के स्मारक पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. अन्नाद्रमुक के समन्वयक ओ पन्नीरसेल्वम और संयुक्त समन्वयक एडापड्डी के पलानीस्वामी ने भी जयललिता और पूर्व मुख्यमंत्रियों सीएन अन्नादुरई और एमजी रामचंद्रन के मरीना बीच स्थित स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.