Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

तमिलनाडु 12वीं कक्षा का परिणाम जारी, 100% हुए पास,


  • तमिलनाडु में सरकारी परीक्षा निदेशालय ने आज 11 बजे लगभग 8.5 लाख 12वीं के स्टूडेंट्स का परिणाम घोषित कर दिया है. छात्र तमिलनाडु आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

तमिलनाडु में सरकारी परीक्षा निदेशालय (DGE) ने आज 11 बजे कक्षा 12 या उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (HSE) बोर्ड का परिणाम घोषित कर दिया है. 12वीं का परिणाम 2021 तमिलनाडु आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर उपलब्ध है. 10+2 बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्र अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके तमिलनाडु 12वीं का परिणाम 2021 देख सकते हैं. इसके अलावा 12वीं का परिणाम 2021 tnresults.nic.in या ऑल्टरनेटिव वेबसाइट dge.tn.nic.in पर भी चेक किया जा सकता है.

किसी भी छात्र का परिणाम 100 प्रतिशत नहीं रहा

किसी भी छात्र ने 100 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त नहीं किए हैं यानी किसी भी छात्र ने 600 में से 600 अंक प्राप्त नहीं किए हैं. लगभग 30,600 स्टूडेंट्स ने 551 और 599 के बीच मार्क्स हासिल किए हैं या 90 प्रतिशत से ज्यादा स्कोर किए हैं.

छात्र इन स्टेप्स को फॉलो कर आधिकारिक वेबसाइट पर अपने स्कोर चेक कर सकते हैं.

1-आधिकारिक पोर्टल tnresults.nic.in पर जाएं.

2-होमपेज पर, ‘HSE (+2) 2020-2021 परिणाम पर क्लिक करें.

3- रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

4-‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.

5-परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा इसे सेव कर लें.

तमिलनाडु 10+2 परिणाम 2021 का प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट लेकर रख लें.

स्टूडेंट्स को TN 12 वीं परिणाम 2021 की मार्कशीट प्रोविजनल रूप में मिलेगी. तमिलनाडु HSC परिणाम 2021 टीएन बोर्ड के बाद, संबंधित स्कूल ओरिजनल मार्कशीट प्रदान करेंगे.