Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

ताइवान पर हमले से पहले आखिर चीन को है किस चीज का इंतजार,


वाशिंगटन । एक तरफ जहां पूरी दुनिया रूस और यूक्रेन के बीच उभरे तनाव और भविष्‍य को लेकर चिंता में है वहीं दूसरी तरफ चीन और ताइवान के बीच भी तनाव के बढ़ने की उम्‍मीद की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रूस और यूक्रेन के तनाव के बीच चीन के लड़ाकू विमान ताइवान में घुस सकते हैं। अमेरिका के ग्‍लोबल स्‍ट्रेट व्‍यू की रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते कुछ समय में चीन के लड़ाकू विमानों ने कई बार ताइवान के हवाई क्षेत्र का उल्‍लंघन किया है और उसके एयर डिफेंस जोन में घुसने की गलती की है।

चीन की तरफ से अमेरिका को भी खुली चेतावनी दी गई है कि उसकी गलती युद्ध को भड़का सकती है और ताइवान को अपने कब्‍जे में लेने के लिए चीन सेना का सहारा ले सकता है। ग्‍लोबल स्‍ट्रेट व्‍यू की रिपोर्ट के मुताबिक रूस और यूक्रेन तनाव पर विश्‍व किस तरह से सोचता है और क्‍या निर्णय लेता है इसका इंतजार कर रहा है। वहीं उसको इस बात का भी इंतजार है कि रूस के यूक्रेन पर हमला करने की सूरत में विश्‍व की दूसरी ताकतें किस तरह से किसका साथ देती हैं और कैसे हस्‍तक्षेप करती हैं।