मनोरंजन

तान्या मित्तल ने किया बड़ा खुलासा, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा


तान्या मित्तल रियलिटी शो बिग बॉस 19 में अपने अटपटी बातों के कारण चर्चा में रहती हैं। हाल ही में तान्या ने बाकी प्रतियोगियों के सामने एक खुलासा कर दिया। वह हसबैंड का जिक्र करती दिखीं,तान्यातोअब तक कुंवारी हैं। तान्या मित्तल ने बिग बॉस 19 में एंट्री लेते ही बड़े-बड़े दावे किए थे। वह 100 बॉडीगार्ड के साथ चलती हैं, इस बात ने खूब चर्चा बटोरी थी। साथ ही अपनी लग्जरी लाइफ का भी वह अक्सर शो में जिक्र करती हैं। बिग बॉस 19 के एक प्रोमो में तान्या ने बड़ा खुलासा कर दिया। वह हसबैंड को लेकर बातें करती दिखीं। क्या सच में तान्या शादी-शुदा है? बिग बॉस 19 के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें तान्या मित्तल और बाकी प्रतियोगी साथ बैठे हैं। तान्या एक टेडी बियर के साथ खेलती दिखती हैं और उसे एक प्यार भरा नाम देती हैं। इस पर कई लोग उस नाम को लेकर सवाल करते हैं। इस पर तान्या कहती हैं, ‘जब कोई उम्मीद की किरण नहीं होती है, तब वह रोशनी लेकर आता है।Ó एक प्रतियोगी पूछता है? कौन है वो? इस पर तान्या कहती हैं, ‘वो मेरा इमेजनरी हसबैंड है, जो मुझे सब लोगों से बचाएगाÓ इस बात पर बाकी प्रतियोगी हंस देते हैं। यूजर्स ने तान्या मित्तल की अटपटी बातों पर रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर लिखता है, ‘क्या यह बात तान्या ने अमाल मलिक के लिए कही है।।Ó कई यूजर्स तान्या के इस मजाकिया अंदाज के कायल नजर आए। यूजर्स का मानना है कि तान्या को इग्नोर करना मुश्किल है।