Latest News पटना बिहार

तारापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पप्पू यादव को चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस ने दिया ऑफर


  1. पटना। बिहार में दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर महागठबंधन में फूट नजर आने लगी है। एक तरफ जहां राजद ने इन दोनों सीटों पर अपना उम्मीदवार उतार दिया है। वहीं कांग्रेस भी अपना प्रत्याशी उतारने की मूड में नजर आ रही है। इसी क्रम में जेल से रिहा होने के बाद पप्पू यादव को कांग्रेस पार्टी ने तारापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है।

कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजित शर्मा ने कहा कि पप्पू यादव जेल से रिहा हो गए हैं और बिहार में पप्पू यादव लालू यादव के बाद यादवों के दूसरे सबसे बड़े नेता के तौर पर जाने जाते हैं। कांग्रेस उनके संपर्क में हैं, लेकिन शर्त यह है कि पप्पू यादव कांग्रेस के सिंबल पर ही तारापुर विधानसभा से चुनाव लड़ना तय कर लें।

कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने कहा कि अगर पप्पू यादव सहमति व्यक्त करते हैं तो पार्टी इस पर विचार करेगी। बता दें कि आगामी 30 अक्टूबर को बिहार के तारापुर और कुशेश्वरस्थान दो विधानसभा सीट पर राजद की तरफ से उम्मीदवार उतारे जाने के बाद कांग्रेस हमलावर नजर आ रही है।