Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

तालिबान के अत्याचार को नहीं रोका गया तो उसका नुकसान सभी देशों को होगा : एचसीएनआर अध्यक्ष


  • काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान की ताकत दिनोंदिन बढ़ती जा रहीं है और यहां के हालात बदतर होते दिख रहे हैं। देश में चल रहे संघर्ष पर अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुलह परिषद (एचसीएनआर) के अध्यक्ष अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि यहां के संकट के प्रति विश्वभर के देशों को उदासीन नहीं रहना चाहिए और तालिबन को उसके द्वारा हिंसा को खत्म करने के लिए एक स्पष्ट संदेश देना चाहिए।

स्थानिय खामा प्रेस ने बताया कि कतर की राजधानी दोहा में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय अफगान शांति सम्मेलन हुआ। अफगान नेता ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। अपने संबोधन में उन्होंने ट्रोइका प्लस के प्रतिनिधियों को संबोधित किया जिसमें अमेरिका, चीन, पाकिस्तान, रूस, यूके, उज्बेकिस्तान, कतर, संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ शामिल थे। अब्दुल्ला ने बताया कि तालिबान अपने कैदियों की रिहाई की मांग कर रहे है मगर देश में शांति के लिए कोई भी यागदान नहीं दे रहे है। तालिबान ने युद्ध को तक रोका जब अफगान सरकार ने उनके पांच हजार कैदियों के छोड़ दिया।