घटना बभनी थाना क्षेत्र के घघरी गांव की
बभनी(सोनभद्र)। बभनी थाना क्षेत्र के घघरी गांव स्थित एक बंधी में तीन दिन से डूबे किशोर का शव शुक्रवार को पानी में उतराया हुआ मिला। शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर बभनी पुलिस मौके पर पहुंच कर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया। जानकारी के अनुसार बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की सुबह घघरी गांव निवासी अमृत लाल का 14 वर्षीय पुत्र विकास का घघरी गांव के बंधी में उतराया हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को दोपहर लगभग गांव का छोटा बालक खेलते हुए बंधी के पास पहुंचा तो उतराया हुआ शव देखकर शोर मचाने लगा। शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड बंधी के पास एकत्रित हो गई। ग्रामीणों एवं परिजनों ने शव की शिनाख्त विकास के रूप में की। मृतक के पिता अमृत लाल ने बताया कि उनका बेटा तीन दिन से गायब था और हम लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला था। मृतक चार भाईयों और एक बहन में तीसरे नंबर पर का बेटा था।
दहेज हत्या में मां-बेटे गिरफ्तार
सोनभद्र। घोरावल पुलिस ने शनिवार को दहेज हत्या से सम्बन्धित मामले में माँ बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के कुशल निर्देशन में जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी घोरावल के पर्वेक्षण में थाना घोरावल पुलिस द्वारा थाना घोरावल पर पंजीकृत मु0अ0सं0182/25 धारा 80(2), 85 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित दो नफर अभियुक्तगण श्याम बाबू पुत्र स्व राजकुमार उम्र करीब 32 वर्ष व सोन कुमारी पत्नी स्व राजकुमार उम्र करीब 55 वर्ष समस्त निवासीगगण ग्राम पेढ़ थाना घोरावल को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा, हेड कांस्टेबल अनिरूद्ध, कांस्टेबल मोहित सिंह, महिला कांस्टेबल प्रतिभा शामिल रहे।
नवजात को जिन्दा जमीन में दफ नाया
चोपन(सोनभद्र)। जुगैल थाना क्षेत्र में एक ममता को शर्मसार करने वाली हृदय विदारक घटना ने सभी को अचंभित कर दिया। हर कोई महिला को कोसता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल एक सफेद रंग की बोलेरो से कुछ लोग सवार होकर आए और चौरा स्थित बन्द पड़े बालू साइड के रास्ते के निकट बोलेरो वाहन को खड़ा किया और नवजात शिशु का पैदा होने का इंतजार करते दिखे। जब प्रसूता ने नवजात शिशु को जन्म दिया तो वैसे ही बोलेरो से एक महिला उतरी और नवजात शिशु की नली को महिला से अलग कर नवजात शिशु को ले जाकर खेत में मिट्टी से ढक दिया और तुरंत चोपन की तरफ बोलेरो लेकर वे लोग फरार हो गए। पहले तो लोग कुछ नहीं समझ पाए, लेकिन चरवाहे ने पास जाकर देखा तो हक्का बक्का रह गया। वही घटना के बाद मौके पर मौजूद दीपू यादव ने बताया एक बोलेरों आई जिसमे महिला और पुरुष मौजूद थे। खड़ी बोलेरो से महिला नीचे उतरी और जल्दबाजी में नवजात बच्चे को मिट्टी से ढककर वहां से चली गई। जब तक हम लोग आते वह सब वाहन सहित फरार हो गए। घटना के बाद काफी लोग जुट गए। देखा गया तो नवजात जिंदा था, लेकिन आधे घंटे बाद उसकी मौत हो गई। बोलेरो सवार कौन थे इसकी जानकारी नहीं हो पाई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी तफ्तीश करने के बाद नवजात शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है।
——————-