News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

तीसरी लहर में दिल्ली को नहीं होगी ऑक्सीजन की किल्लत बोले CM केजरीवाल


  • नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर अब पूरी तरह से कंट्रोल में नजर आ रही है। वहीं अब दिल्ली सरकार संभावित तीसरी लहर से लड़ने की तैयारियों में जुटी है। इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिरासपुर के पास 57 टन ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक के निर्माण का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि तीसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी न हो, हमने विभिन्न स्थानों पर ऑक्सीजन टैंक स्थापित किए हैं। 19 और ऑक्सीजन टैंक जल्द ही लॉन्च किए जाएंगे और लगभग 1350 टन के दो ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किए जाएंगे।

तीसरी लहर से बच्चों को बचाने की तैयारी तेज
बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को खतरा अधिक बताया जा रहा है। ऐसे में संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसके लिए दो कमेटियां भी गठिक कर दी गई है। सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव सत्यगोपाल की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय आठ सदस्य एक्सपर्ट कमेटी गठित की है। कमेटी को कोरोना की संभावित इसे लहर को ध्यान में रखकर और विशेष रूप से बच्चों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को लेकर तैयारी करने को कहा गया है।