Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

तूफान ‘कोम्पासु’ के कारण हांगकांग में स्कूल, बाजार बंद


बीजिंग, हांगकांग के दक्षिणी शहर में बुधवार को आए तूफान के कारण स्कूल, शेयर बाजार में कारोबार और सरकारी सेवाओं प्रभावित हुईं।

हांगकांग वेधशाला ने बताया कि ‘कोम्पासु’ तूफान के कारण भारी बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है, जिसके मद्देनजर निवासियों को सावधानी बरतनी चाहिए। तूफान के कारण 83 किलोमीटर प्रति घंटे (51 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं और बाद में ये 101 किलोमीटर प्रति घंटे (63 मील प्रति घंटे) की रफ्तार तक चल सकती हैं। दोपहर में हवा की रफ्तार धीरे-धीरे कम होने का अनुमान है।

वेधशाला ने कहा कि तूफान के दक्षिण चीन सागर के उत्तरी हिस्से से होते हुए चीन के दक्षिणी द्वीप प्रांत हैनान की ओर बढ़ने और फिर उत्तरी वियतनाम में दस्तक देने का अनुमान है।