Latest News पटना बिहार

तेजस्वी चले केजरीवाल की राह, RJD की सरकार बनी तो बिहार के लोगों के लिए कर दिया बड़ा एलान


, पटना। बिहार के नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एलान किया है कि राज्य में हमारी सरकार बनने पर जनता को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। तेजस्वी बोले, बिहार देश के उन राज्यों में शामिल है जहां सर्वाधिक महंगी बिजली (Bihar 200 Unit Free Bijli) लोगों को दी जा रही है।

नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव फिलहाल कार्यकर्ता संवाद यात्रा के तहत बीते दो दिनों से बिहार के अलग-अलग हिस्सों के भ्रमण पर हैं। इस कार्यक्रम के तहत वे पार्टी के प्रखंड स्तर के चुनिंदा कार्यकर्ता एवं नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं और उनसे यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि पार्टी में कहां और किस स्तर पर दिक्कत है। इसके साथ ही चुनाव से संबंधित फीडबैक भी ले रहे हैं।