- तेलुगु अभिनेता और नेता नंदमुरी बालकृष्ण ने फिर एक बार विवादित बयान दिया है. एक तेलुगु टीवी चैनल से बातचीत में बालकृष्ण ने कहा, ‘उन्हें नहीं पता कि एआर रहमान कौन हैं.’ इसके बाद उन्होंने भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न को लेकर भी विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारत रत्न उनके पिता एनटीआर के नाखून के बराबर है.
‘एक दशक में एक बार हिट गाने देता है एआर रहमान’
बता दें कि बालकृष्ण एक्सर ऐसे बयान पर नया विवाद खड़ा करते हैं. हाल ही में, उन्होंने एक तेलुगु टेलीविजन चैनल के साथ इंटरव्यू में फिल्मी हस्तियों के बारे में कुछ तीखी टिप्पणी की थी. ताजा बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि एआर रहमान कौन है. उसने ऑस्कर जीता और मुझे यह भी नहीं पता कि वह कौन है. वह एक दशक में एक बार हिट गाने देता है.’
बालकृष्ण का पुरस्कारों पर हमला
पुरस्कारों के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत रत्न मेरे पिता (एनटीआर) के नाखून के बराबर है. कोई भी पुरस्कार टॉलीवुड में मेरे परिवार के योगदान की भरपाई नहीं कर सकता है.’ इंटरव्यू के ऑन एयर होने के तुरंत बाद, एआर रहमान के प्रशंसकों ने बालकृष्ण को ट्रोल करना शुरू कर दिया.