- देश में अब तक के सबसे बड़े IPO यानी कि Paytm IPO का रास्ता अब साफ हो गया है. बाजार नियामक SEBI से कंपनी के 16,600 करोड़ रुपये के इस IPO को मंजूरी मिल गई है.
बिजनेस टुडे ने सूत्रों के हवाले से इस खबर की पुष्टि की है कि Paytm के मालिकाना हक वाली कंपनी One97 Communication को सेबी से IPO लाने के लिए अनिवार्य मंजूरी मिल गई है. कंपनी के इस आईपीओ में 8,300 करोड़ रुपये के नए शेयर और इतनी ही राशि के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) में जारी होंगे. ये शेयर 1 रुपये अंकित मूल्य के होंगे.
देश का सबसे बड़ा IPO
Paytm IPO देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा. इससे पहले सरकारी कंपनी कोल इंडिया ने 15,475 करोड़ रुपये का आईपीओ लाया था. वहीं रिलायंस पॉवर 11,700 करोड़ रुपये का आईपीओ ला चुकी है.
Data Is New Oil का सफर
पहले आए दोनों बड़े आईपीओ एनर्जी सेक्टर के रहे. वहीं Paytm IPO का पूरी तरह से टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनी का आईपीओ होगा. ये मौजूदा वक्त की सबसे बड़ी कहावत ‘Data Is New Oil’ को चरितार्थ करने वाला आईपीओ होगा.