News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

त्रिपुरा हिंसा में नहीं हुई किसी ग्रूप की पहचान, दी सुरक्षा: राज्यसभा में नित्यानंद राय ने दी जानकारी


नई दिल्ली, । त्रिपुरा में हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा के संदर्भ में केंद्र द्वारा राज्यसभा में जानकारी दी गई है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने त्रिपुरा में हाल ही में हुई हिंसा पर राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘त्रिपुरा सरकार ने जानकारी दी है कि संपत्ति के नुकसान की कुछ छिटपुट घटनाएं हुई हैं। पिछले कुछ हफ्तों के दौरान राज्य में इन घटनाओं को लेकर 15 मामले दर्ज किए गए हैं।’

गृह राज्य मंत्री ने आगे बताया, ‘ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए, त्रिपुरा सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात किया है। रात में मोबाइल, इंटरनेट के संबंध में सख्ती की और नियमित पेट्रोलिंग जारी रही है। सभी धार्मिक स्थलों को सुरक्षा मुहैया कराई गई है।’

त्रिपुरा हिंसा पर राज्यसभा में राय ने बताया, ‘अल्पसंख्यकों के खिलाफ अफवाहें और अभद्र भाषा फैलाने के लिए किसी विशिष्ट समूह की पहचान नहीं की गई है। हालांकि, अफवाह/सांप्रदायिक घृणा आदि फैलाने वाले सोशल मीडिया में दुर्भावनापूर्ण पोस्ट के संबंध में 6 मामले दर्ज किए गए हैं।’