जिले में 15 अप्रैल को मतदान होना है। इसमें 36 लाख, 29 हजार, 704 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जनपद के पांच हजार 106 बूथों के लिए कुल इतनी ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी। इसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय होंगे। इसके लिए कुल 20 हजार 416 मतदान कर्मी लगाए गए हैं। वहीं 20 फीसद रिजर्व में रखे गए हैं। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के समय ब्लाक पर उन्हें मतदान के लिए उपयोग में आने वाली आवश्यक सामग्री दी जाएगी। इसमें मतपत्र, मतपेटिका, अभिलेख आदि रहेगा। चुनाव के सकुशल संचालन के लिए संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है। इन पर जिला प्रशासन की विशेष नजर रहेगी।
मतदान के लिए जिले के 1740 ग्राम पंचायतों को 214 सेक्टर, 37 जोन व छह सुपर जोन में विकसित किया गया है। सभी सेक्टर, जोनल व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट लगातार भ्रमणशील रहकर मतदान की कार्रवाई पर कड़ी निगाह रखेंगे। साथ ही पुलिस अधिकारियों की भी तैनाती रहेगी। इसके साथ ही 230 अतिसंवेदनशील व संवदेनशील बूथों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी। इसके साथ ही प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी।
बूथों पर मतदान को पहुंचने वाले मतदाताओं का कोविड हेल्प डेस्क पर पहले तापमान चेक किया जाएगा। शरीर का तापमान अधिक होने पर उन्हें बैठा दिया जाएगा और अंतिम आधे घंटे में पीपीई किट पहनाकर मतदान कराया जाएगा।