चंदौली

त्वरित न्याय के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पहुंच रहे फरियादियों के गांव


सकलडीहा। विगत कई वर्षो से न्याय पाने के लिए ग्रामीण फरियादी तहसील का चक्कर लगाते लगाते थक गये थे। लेकिन अब ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने पीडि़तों को सीधे न्याय दिलाने के लिए गांव गांव पहुंच रहे हैं। इस पहल से ग्रामीणों में न्याय की उम्मीद जागने लगी है। रविवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा (आईएएस) ने तहसील क्षेत्र के 9 गांवों में पहुंच कर एक दर्जन से अधिक मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। ऐसी पहल से एकाएक ग्रामीणों को यकीन नहीं हो पा रहा है लेकिन अधिकारी को अपने बीच देख उनमें विश्वास बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि रविवार को अवकाश होने के बाद भी चिलचिलाती धूप में ज्वांइट मजिस्ट्रेट गांवों में पहुंचकर लोगों को न्याय दिलाने में जो दिलचस्पी दिखायी है यह काबिले तारीफ है। ऐसे अधिकारी को जनता अपना फरिश्ता मानती है। तहसील क्षेत्र के असवरिया, भदाहूं, गिरेहुं, खोर, जमुनीपुर, बसगांवा, सकरारी और सकलडीहा क्षेत्र के गांवों में पहुंचकर दोनों पक्षों की फरियाद सुनकर 12 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण लम्बित मामलों को समाप्त करा दिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की इस मुहिम ने ग्रामीणों के दिल में उनके प्रति आदर और सम्मान की बीज अंकुरित कर दिया है।