- कोरोना संकट में विदेशों से भारत को की जा रही मदद का सिलसिला लतातार जारी है. अब थाईलैंड से ऑस्कीजन सिलेंडर और ऑक्सीनज कंसंट्रेटर की बड़ी खेप भेजी है. थाईलैंड से आई खेप मे 220 ऑक्सीजन सिलेंडर और 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे गए हैं, वहीं इस खेप में थाईलैंड में रह रहे भारतीयों के डोनेट किए गए 100 सिलेंडर और 60 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर भी शामिल है.
वहीं इस संकट के वक्त में उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट से तीन 18 टन के ऑक्सीजन जेनरेटर और 1,000 वेंटिलेटर के साथ दुनिया के सबसे बड़े कार्गो प्लेन ने भारत के लिए उड़ान भरी है. ब्रिटिश सरकार ने खुद इस संबंध में जानकारी शेयर की है. FCDO ने कहा कि हवाईअड्डे के कर्मियों ने रातभर कड़ी मेहनत करते हुए विशालकाय एंटोनाव 124 विमान में जीवन रक्षक दवाएं लादीं. एफसीडीओ ने ही इस आपूर्ति के लिए फंड दिया है. पिछले महीने यूके से 200 वेंटिलेटर और 495 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भारत भेजे गए थे जिसका फंड भी एफसीडीओ द्वारा ही किया गया था.