Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

थोड़ी सी राहत: जुलाई में थोक महंगाई दर 11.16% पर रही, WPI 11.2 फीसदी पर आई


  • जुलाई में थोक महंगाई के मोर्चे पर सरकार को राहत मिली है. जुलाई में थोक महंगाई दर 11.16 फीसदी पर रही है. जबकि इसके 11.34 फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया था. बता दें कि पिछले महीनें यानी जून में थोक महंगाई 12.07 फीसदी फीसदी पर थी.

जुलाई में खाद्य WPI मई के 6.7 फीसदी से घटकर 4.5 फीसदी पर आ गई है. महीनें दर महीनें आधार पर जुलाई में फ्यूल & पावर WPI 32.83 फीसदी से घटकर 26 फीसदी पर रही है.

माह दर माह आधार पर जुलाई में मैन्युफैक्चर्ड WPI 10.9 फीसदी से बढ़कर 11.2 फीसदी पर आ गई है. वहीं, अंडे, मांस की WPI 8.6 फीसदी से घटकर 8 फीसदी पर रही है. जुलाई में दालों की थोक महंगाई जून महीनें के 11.5 फीसदी से घटकर 8.3 फीसदी पर आ गई है. इस अवधि में दूध की थोक महंगाई जून के 1.7 फीसदी से बढ़कर 1.8 फीसदी पर आ गई है.

महीनें दर महीनें आधार पर जुलाई में दूध की थोक महंगाई 1.7 फीसदी से बढ़कर 1.8 फीसदी पर रही है. वहीं, इसी अवधि में सब्जियों की थोक महंगाई 0.8 फीसदी से घटकर -8.7 फीसदी पर रही है.