- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने एक बार फिर आम नागरिक के वाहन को निशाना बनाते हुए हमला किया है. हमले में दो नागरिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव खुद घटनास्थल पर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने में जुटे हैं. घटना सुबह 8 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा जिले के मालेवाही थाना क्षेत्र के घोटिया में सुबह नक्सलियों के लगाए आईईडी बम की चपेट में आने की वजह से एक बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए.
वाहन में सवार दो आम नागरिक बुरी तरह से घायल हो गए हैं. दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि आज सुबह करीबन 8 बजे एक बोलेरो कार नारायणपुर की तरफ से दंतेवाड़ा की ओर आ रही थी. कार घोटिया के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम की चपेट में आ गई. बम की चपेट में आने की वजह से वाहन के परखच्चे उड़ गए. घटना में वाहन में सवार दो आम नागरिक बुरी तरह से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबल के जवान और खुद एसपी मौके पर पहुंचे और घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है.