Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

दक्षिणी ताइवान में एक इमारत में आग लगने से 46 लोगों की मौत, 51 अन्य घायल


  1. दक्षिणी ताइवान में गुरुवार रात एक रिहायशी इमारत में आग लगने से 46 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. काऊशुंग शहर के दमकल विभाग के अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि आग तड़के करीब तीन बजे लगी. दमकल कर्मी तलाश और बचाव अभियान में जुटे हैं. निचली मंजिलों की आग बुझा दी गई है. अधिकारियों ने कहा कि 55 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें 14 लोग शामिल हैं.

घटनास्थल पर पाए गए कम से कम 11 लोगों को सीधे मुर्दाघर भेज दिया गया, अग्निशमन विभाग के प्रमुख ने घटनास्थल पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा. दोपहर तक दमकलकर्मी खोज और बचाव कार्य में जुटे रहे. दमकल विभाग के एक बयान के अनुसार, आग ‘बेहद भयंकर’ थी और इमारत की कई मंजिलों को नष्ट कर दिया.अग्निशामक आग के स्रोत के बारे में अनिश्चित हैं, लेकिन विख्यात आग की लपटें सबसे अधिक तीव्रता से जलती हैं जहां बहुत अधिक अव्यवस्था होती है.