रुद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद की केदारनाथ व रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्रों की वर्षों से लंबित विभिन्न मांगों की घोषणाएं कर आम जनता का दिल जीतने में सफल रहे। स्थानीय जनता पिछले दो दशक से भी अधिक समय से इन मांगों को लेकर संघर्षरत थी, लेकिन सरकारी स्तर पर मांग पूरी नही हो पाई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गत रविवार को अगस्त्यमुनि में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान सीएम ने 25 अहम घोषणाएं की। इसमें सुमाड़ी को नगर पंचायत बनाने की मांग पिछले दो दशक से स्थानीय जनता की ओर से उठाई जा रही थी, राज्य बनने के साथ ही सुमाड़ी को भी नगर पंचायत बनाने की मांग उठाती रही, सुमाड़ी से जुड़ा तिलवाड़ा कस्बा तो नगर पंचायत बन गया, लेकिन सुमाड़ी पर पेंच फंस गया।