Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दादरी थर्मल स्टेशन से पैदा होने वाली बिजली को हरियाणा स्थानांतरित करने पर हाई कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब


नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दादरी थर्मल स्टेशन से पैदा होने वाली बिजली को दिल्ली से हरियाणा स्थानांतरित करने के आदेश को चुनौती देने वाली बीएसईएस राजधानी की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से जवाब मांगा है।न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की पीठ ने इसके साथ ही रोक लगाने से जुड़े केंद्र सरकार के 29 मार्च के आदेश पर रोक को भी बढ़ा दिया।पीठ ने 30 मार्च को केंद्र सरकार के आदेश पर रोक लगा दी थी।

सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की तरफ से पेश हुए एडिशनल सालिसिटर जनरल चेतन शर्मा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि इस तरह का स्थानांतरण पहली बार किया गया है, बल्कि इससे पहले भी ऐसा किया जा चुका है।चेतन शर्मा ने मामले में जवाब दाखिल करने के लिए अदालत से दो सप्ताह का समय मांगा। इस पर पीठ ने जवाब दाखिल करने के लिए दो सप्ताह का समय देते हुए सुनवाई अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी। साथ ही कहा कि आदेश पर लगाई गई रोक अगली सुनवाई तक जारी रहेगी।