डीएमने विकास भवन स्थित सभी कार्यालयोंका किया निरीक्षण
बलिया। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने विकास भवन में स्थित सभी कार्यालयों निरीक्षण किया। सिर्फ निरीक्षण ही नहीं, बल्कि अधिकारियों-कर्मचारियों से यह भी पूछा कि कोई विभागीय समस्या तो नहीं है। कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से करें, अगर किसी भी प्रकार की दिक्कत होगी तो उसका गम्भीरता से निराकरण कराया जाएगा। जिला विकास कार्यालय के निरीक्षण में रैंडम आधार पर पांच कर्मियों की सर्विस बुक चेक किया। डीपीआरओ कार्यालय में प्रधान के कार्यों से सम्बंधित जांच के बारे में पूछताछ की। सही सटीक जानकारी नहीं देने पर कहा कि विस्तृत सूचना उपलब्ध कराएं। गांवों से सफाईकर्मियों से जुड़ी शिकायत आने पर क्या कार्यवाही हुई, इसका भी विवरण मांगा। निर्देश दिया कि सफाईकर्मी के कार्य व विकास कार्य की शिकायत से जुड़ी लम्बित जांच, ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जन्म-मृत्यु आवेदन को गम्भीरता से लेते हुए निपटाने के प्रति सजग हो जाएं। लघु सिंचाई विभाग में नि:शुल्क बोरिंग के लक्ष्य व बोरिंग के अलावा अन्य विभागीय कार्यों के संबंध में पूछताछ की। डीआरडीए कार्यालय में सांसद निधि, विधायक निधि व अन्य वित्तीय कार्यों के बारे में पीडी डीएन दूबे से जनकारी ली। कहा, निधि से मिले आए धन का समय से सदुपयोग हो। अगर किसी कारणवश कार्य नहीं हुआ तो धन वापसी की कार्यवाही कर दी जाए। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में छात्रवृत्ति व अनुदान से जुड़ी योजनाओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सीडीओ डॉ विपिन जैन साथ थे।