Latest News मनोरंजन

दिलीप कुमार की तबीयत फिर से बिगड़ी, सांस लेने में दिक्कत, अस्पताल में करवाया गया भर्ती


  • मुंबई, : बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार को मंगलवार सुबह मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उनको सांस से संबंधित शिकायत थी, जिस वजह से डॉक्टरों ने तुरंत उनके फेफड़ों की जांच की। जिसमें प्लयूरल एफ्यूशन का पता चला। इसके चलते उनके फेफड़ों के आसपास तरल पदार्थ जमा हो जा रहा है, जिस वजह से वो ठीक से सांस नहीं ले पा रहे। डॉक्टरों के मुताबिक प्रारंभिक इलाज के बाद से उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। वो कब तक डिस्चार्ज होंगे, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।

दरअसल दिलीप कुमार की उम्र 91 वर्ष की है, जिस वजह से उनके फेफड़े अब ठीक तरह से काम नहीं कर रहे हैं। इसी महीने 6 जून को भी उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। तब वो बाइलेटरल प्लयूरल एफ्यूशन से पीड़ित पाए गए थे। कुछ दिनों तक उनका अस्पताल में इलाज चला, जिसके बाद 11 जून को वो डिस्चार्ज हो गए। अब फिर से उनके फेफड़े के बाहरी प्लयूरल में तरह पदार्थ जमा हो गया है। साथ ही उनके शरीर में हेमोग्लोबिन का स्तर भी थोड़ा कम है। वैसे तो उनके परिवार ने इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक वो अभी आईसीयू में हैं।