- हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार के निधन पर देश के अलावा विदेश से भी शोक संदेश आ रहे हैं। पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने महान अभिनेता के निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि दिलीप कुमार के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ।
पाक पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, दिलीप कुमार के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। मेरी पीढ़ी के लिए दिलीप कुमार सबसे महान और सबसे बहुमुखी अभिनेता थे। मैं उनकी उदारता को कभी नहीं भूल सकता, जब उन्होंने SKMTH परियोजना शुरू होने पर धन जुटाने में मदद करने के लिए अपना समय दिया था।