पटना

बिहार में 7 से 9 जुलाई तक होगी बारिश, पटना सहित 11 जिलों में अलर्ट


पटना। बिहार में मानसून की वजह से काफी ज्यादा बारिश हो रही है। इस बारिश की वजह से कई इलाकों के किसान खासे परेशान हैं। इसके अलावा उत्तर बिहार का बड़ा हिस्सा बाढ़ का सामना कर रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि 7 से 9 जुलाई के बीच 11 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

7 जुलाई को कटिहार, बांका, मुंगेर और भागलपुर में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। 7-8 जुलाई को सुपौल, पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण में बारिश हो सकती है। अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में 9 जुलाई को बारिश हो सकती है। इसके अलावा बिहार के सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य के सभी जिलों में कभी भी बारिश हो सकती है। स्थानीय स्तर पर मौसम में बदलाव से बारिश हो सकती है।

बता दें की पटना, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय और बेगूसराय सहित दक्षिण-पूर्व बिहार में भागलपुर, खगड़िया, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 12 घंटे में गरज के साथ बारिश के आसार हैं। हिमालय की तलहटी से सटे जिलों में भी यह स्थिति बन सकती है।