Latest News मनोरंजन महाराष्ट्र

दिलीप कुमार का निधन, शाम 5 बजे दफ़नाया जाएगा शव


  • मशहूर फ़िल्म अभिनेता दिलीप कुमार का 98 वर्ष की आयु में बुधवार को निधन हो गया. बीबीसी हिंदी को हिंदूजा अस्पताल ने मशहूर फ़िल्म अभिनेता दिलीप कुमार के न रहने की पुष्टि की है.

वे पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थे और कई बार उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सांताक्रूज़ मुंबई के जुहू क़ब्रिस्तान में शाम 5 बजे उनके शव को दफ़नाया जाएगा.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राजकीय सम्मान के साथ अभिनेता दिलीप कुमार के शव को दफ़्न करने के आदेश दिए हैं.

हिंदूजा अस्पताल के डॉक्टर जलील पालकर ने दिलीप कुमार के निधन की पुष्टि करते हुए बीबीसी की सहयोगी पत्रकार सुप्रिया सोगले से कहा कि उन्होंने बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे अंतिम सांस ली.

डॉक्टर जलील ने कहा कि लंबी आयु संबंधी बीमारियों के कारण उनका निधन हुआ है.

दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से सुबह 8 बजे उनके निधन की जानकारी ट्वीट की गई. यह ट्वीट उनके पारिवारिक मित्र फ़ैसल फ़ारूक़ी की ओर से किया गया है.

ट्वीट में लिखा है, “भारी मन और गहरे दुख के साथ मैं यह घोषणा कर रहा हूं कि हमारे चहेते दिलीप साब कुछ देर पहले नहीं रहे. हम ख़ुदा की तरफ़ से आए हैं और उसी की ओर लौट जाना है.- फ़ैसल फ़ारूक़ी.”