Latest News खेल

BCCI ने इंग्लैंड से इस खिलाड़ी को बुलाया वापस, तीन महीने के लिए हुए टीम से बाहर


  • नई दिल्ली, । विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इससे पहले टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल पाए गए हैं। शुभमन गिल लंबे समय से जिस समस्या से जूझ रहे थे। उसके बारे में उन्होंने खुलासा किया। चूंकि, चोट गंभीर है, इसलिए वे तीन महीने के लिए टीम से बाहर रहेंगे। यहां तक कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने चोटिल शुभमन गिल को इंग्लैंड से वापस बुला लिया है।

क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो शुभमन गिल को शिन स्ट्रेस फ्रैक्चर है। ऐसे में वह चार अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआइ ने गिल को वापस स्वदेश बुलाने का फैसला किया है। हालांकि, इस बारे में कोई खबर अभी तक सामने नहीं आई है कि उनकी जगह किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा या शुभमन गिल कब स्वदेश लौटेंगे। गिल के पूरी सीरीज से बाहर होने के बाद टीम मैनेजमेंट के सामने भी फिलहाल अड़चन है, क्योंकि उनके पास सीमित विकल्प ओपनिंग के लिए बचे हैं।