Post Views:
945
नई दिल्ली, । कोरोना वायरस का ओमीक्रोन BA2 वैरिएंट पड़ोसी देश चीन में कहर बरपा रहा है। कोरोना की चपेट में आए 29 राज्यों के करोड़ों लोग लाकडाउन के घेरे में आकर अपने-अपने घरों में कैद हैं। इस बीच ओमिक्रोन XE वैरिएंट के मामले गुजरात और महाराष्ट्र में भी मिले हैं, जिसके बाद केंद्र सरकार ओर से दिल्ली समेत सभी राज्य सरकारों को एडवायजरी जारी करते हुए सतर्कता बरतने के साथ टेस्टिंग बढ़ाने की अपील की गई है।
10 गुना अधिक संक्रामक है कोरोना का XE वैरिएंट
वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, ओमिक्रोन स्ट्रेन के स्पाइक प्रोटीन में 30 से भी अधिक म्यूटेशन हैं, जो अब तक किसी भी वैरिएंट में नहीं थे। ऐसे में यह खतरनाक भी हो सकता है, हालांकि सुखद बात यह है कि अब तक इस वायरस से पीड़ित किसी शख्स की मौत नहीं हुई है।