Latest News नयी दिल्ली

दिल्ली का पहला ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन आज से होगा शुरू,


  • नेशनल डेस्क: कोरोना संकट के बीच देश में वैक्सीनेशन अभियान भी जारी है। वहीं दिल्ली में आज से ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है, यानि कि अब गाड़ी में बैठे-बैठे ही कोरोना वैक्सीन लगवाने की सुविधा शुरू होने जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसका उद्धाटन करेंगे। ‘ड्राइव थ्रू’ टीकाकरण केंद्र की शुरुआत दिल्ली के द्वारका सेक्टर 14 के वेगास मॉल में किया जाएगा।

आकाश हेल्थकेयर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने कोरोना वैक्सीनेशन के तहत कोविशील्ड की 30 हजार खुराक खरीदी हैं। इस अभियान के तहत 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को टीकाकरण किया जाएगा। बता दें कि देशभर में अब तक कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीनेशन जारी है। देश में अब तक 20,06,62,456 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है।