News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली के एक नामी स्कूल में मिली बम की सूचना, मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता


नई दिल्ली, । दक्षिण दिल्ली के एक जाने माने पब्लिक स्कूल में सोमवार दोपहर में बम होने की सूचना मिली है। ईमेल से आई सूचना के बाद दिल्ली पुलिस की टीम बम निरोधक दस्ता के साथ मौके पर पहुंची है और छानबीन का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए स्कूल को भी सावधानी के साथ खाली कराया जा रहा है। बच्चों और स्कूल स्टाफ को कोई क्षति नहीं पहुंचे इसलिए खुद दिल्ली पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है।

ईमेल के जरिये मिली बम की सूचना

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, दक्षिण जिले के इंडियन पब्लिक स्कूल (Indian Public School) में बम होने की जानकारी एक ईमेल के जरिये प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्कूल में बम निरोधक दस्ता भेजा गया है। दिल्ली पुलिस की मानें तो ईमेल भेजने के मामले की भी जांच शुरू कर दी गई है।

बता दें कि 14 अक्टूबर को भी रूस की राजधानी मास्को से दिल्ली आ रहे विमान में बम रखे जाने की सूचना से दिल्ली एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया था। इसके चलते सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट पर थी। वहीं, जांच पड़ताल में बम की सूचना अफवाह निकली थी।