नई दिल्ली, । राजधानी दिल्ली के तमाम इलाकों में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण है। इसको लेकर निगम की ओर से बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाने का प्लान बनाया गया है। इसी प्लान के तहत कुछ इलाकों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाही भी की जा रही है। अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी तरह का विरोध न हो इसके लिए नगर निगम ने दिल्ली पुलिस से भारी संख्या में फोर्स की मांग की है।
खिचड़ीपुर फर्नीचर मार्केट में बुलडोजर से अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। उधर दक्षिणी दिल्ली के तेहखंड में अतिक्रमण के खिलाफ निगम की कार्रवाई में बाधा डालने के आरोप में तुगलकाबाद के विधायक सहीराम पहलवान को समर्थकों के साथ हिरासत में लिया गया।