Post Views:
545
नई दिल्ली पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में पुलिस को दो लावारिस बैग मिले हैं। पुलिस बैग की जांच रही है। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जहां बैग मिले हैं, पुलिस ने उस इलाके को सील कर दिया है। बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है। बैग में क्या है अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। जिला पुलिस उपायुक्त प्रियंका कश्यप का कहना है पुलिस को कुछ देर पहले ही लावारिस बैग मिलने की सूचना मिली है, जांच की जा रही है उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
इससे पहले 14 जनवरी को गाजीपुर फूल मंडी में एक लावारिश बैग मिला था। इस बैग में बम मिला था। इसके बाद पुलिस ने फूल मंडी को खाली कर दिया था। बम को एक गड्डे में रखकर ब्लास्ट करा दिया गया था।