Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली के फर्नीचर मार्केट में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक; 44 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला


Hero Image
Delhi Fire News: दिल्ली के फर्नीचर मार्केट में लगी भयंकर आग।

नई दिल्ली। Delhi Fire Incident: मध्य जिले के पहाड़गंज इलाके के मुल्तानी ढांडा में शनिवार तड़के फर्नीचर बाजार में आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह 3.20 बजे मिली और सात दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

आसपास के बिल्डिंग से शटर तोड़कर लोगों की बचाई जान

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना इंचार्ज ने रात में अपने सीमित स्टाफ के साथ घटना स्थल पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आसपास के बिल्डिंग से शटर तोड़कर 44 लोगों को आग बुझाने की टीम के आने से पहले सुरक्षित बाहर निकाल लिया।