चंडीगढ़। दिल्ली में अस्पताल और स्कूलों में बम की धमकी के बाद अब चंडीगढ़ के सेक्टर 32 के अस्पताल व मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। आसपास के इलाकों को खाली करवाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, यह धमकी ई-मेल के माध्यम से दी गई। मौके पर चंडीगढ़ पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम पहुंच गई हैं।
जीएमसीएच प्रशासन को भेजा मेल
चंडीगढ़ में स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल चंडीगढ़ के सेक्टर 32 में मौजूद हैं। बम की धमकी जीएमसीएच प्रशासन को मेल द्वारा दी गई। अस्पताल के मनोवैज्ञानिक विभाग को ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई है।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट को भी मिली धमकी
इसके साथ ही चंडीगढ़ एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस, बम स्क्वॉड, क्राइम ब्रांच सहित अन्य कई जांच टीमें जांच में जुट गई हैं। धमकी मिलते ही अस्पताल के प्रशासनिक व सिक्योरिटी अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। बम स्क्वॉड की मदद से अस्पताल में चप्पा-चप्पा खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि उस ई-मेल में कई अन्य अस्पतालों के नाम भी शामिल हैं।